Tuesday, December 28, 2010

दादी माँ के नुस्खे...

बच्चों के लिए शहद लाभकारी है|इसके नियमित सेवन से बच्चों को अच्छी नींद के साथ ही कफ की समस्या से भी राहत मिलती है|
जिन बच्चों को सोने से पहले नियमित रूप से रोजाना एक चमच्च शहद चटाया गया,वह रात में बेहतर तरीके से अपनी नींद पूरी कर सकें|इतना ही नही बच्चों में आमतोर पर होने वाली बीमारी भी जाती रही|

नेत्र विकार ::
आँख आई हो,या अधिक जागने अथवा बारीक काम करने से आँखों को थकान आ गयी हो तो ककड़ी की पीसकर शरीर पर लगाने से राहत मिलती है|

मुहांसे::
ककड़ी की पीसकर उसका लेप चेहरे पर लगायें तथा आधा घंटा बाद उसे धो डालें |पन्द्रह दिनों तक ऐसा करने से मुहांसे मिटते हैं|तथा चेहरे का सोंद्र्ये बदता है|

काले घने बालों के लिए::
ककड़ी में केशवर्दध्क तत्व होते हैं|इससे रस को बालों में अच्छी तरह लगाकर थोड़ी देर बाद धोने से बालों की जड़े मजबूत होती एवं बाल घने होते हैं|

खांसी के लिए::
मुलहठी,कत्था और गोंद बबूल प्रतेक १० ग्राम लेकर कूट-पीसकर कपड़े से छान लें|अदरक के रस में २-३ घंटे घोटकर चने के बराबर गोलियां बना लें और १-१ गोली चूसते रहें|

काली खांसी के लिए::
फिटकरी भुनकर बारीक करें|वजन खुराक एक रत्ती में थोड़ी सी चीनी मिलकर दिन में दो बार खाएं|५ दिन में खांसी ठीक हो जाती है|कोरेक्स जो की मेडिकल स्टोरों से मिलता है खांसी के लिए बहुत अच्छी दवा है इसको इस्तेमाल करने से बहुत लाभ होता है|

पेट दर्द व जिगर के लिए::
एक चुटकी सोंफ,एक चुटकी अजवायन थोड़े पानी में पीसकर रस निकालें|इस रस को पीने से हर प्रकार का पेट दर्द ठीक होता है|एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर गर्म -गर्म पियें|दर्द ठीक हो जायेगा|

मोटापा/शारीरिक सौंदर्य::
मोटापा कम करने के लिए अच्छे पके,ताजा दो लाल टमाटर सुबह-सुबह सेवन किया करें,यदि टमाटर के सूप या रस में पीसी कालीमिर्च तथा सेंधा नमक मिलाकर प्रतिदिन सेवन करें तो इससे शारीरिक सौंदर्य बडाने के साथ-साथ शरीर में स्फूर्ति का संचार भी होगा|

सर दर्द के लिए::
निम्बू की पत्तियों को कूटकर उनका रस निकाल लें और नाक में नस्य लें जिन्हें हमेशा सर दर्द रहता है उनके लिए यह अचूक ओषधि है या एक सेरिडोन पानी से खाएं दर्द ठीक हो जायेगा|

No comments:

Post a Comment