खीरा ,करेला और टमाटर एक ही संख्या में लेकर जूस निकाल कर सुबह खाली पेट पीने से मधुमेह नियंत्रित होता है| जामुन की गुठली को पावडर करके एक एक चम्मच सुबह शाम खाली पेट पीने से मधुमेह में आराम मिलता है |सात पत्ते नीम के खाली पेट चबाकर अथवा पीस कर पानी के साथ पीने से मधुमेह में आराम मिलता है |सदा बहार के सात बूल खाली पेट जल के साथ चबा कर सेवन करने से मधुमेह में आराम मिलता है|
No comments:
Post a Comment